राजस्थान में बड़ा प्राशसनिक फेरबदल, 74 आईएएस अफसरों के तबादले - नए 15 जिलों में कलेक्टर के स्थान पर लगाए गए हैं विशेषाधिकारी
जयपुर। राजस्थान सरकार ने सोमवार 15 मई की शाम को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुल 74 अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें से 15 आईएएस अफसरों को नव घोषित जिलों में विशेषाधिकारी लगाया है। हाल में घोषित किए गए इन जिलों में कलेक्टर के स्थान पर विशेषाधिकारी लगाए गए हैं। हालांकि जयपुर और जोधपुर में दो दो जिले बनाए गए थे। इनमें फिलहाल पूर्व में पदस्थ जिला कलक्टर ही कार्यरत रहेंगे। जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम में फिलहाल विशेषाधिकारी नहीं लगाए गए हैं।
एसीबी में एफआईआर दर्ज होने के बाद कुंजीलाल मीणा को यूडीएच से हटाया
शहरी विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव आईएएस कुंजीलाल मीणा के खिलाफ पिछले दिनों एसीबी में एफआईआर दर्ज हुई थी। उदयपुर में एक दलाल 12 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ था। परिवादी के मुताबिक दलाल लोकेश जैन ने आईएएस कुंजीलाल मीणा और संयुक्त सचिव आरएएस मनीष गोयल के लिए रिश्वत ली थी। एसीबी की प्रारम्भिक जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए दलाल के मोबाइल से परिवादी के साथ की गई चेटिंग और वायरल ऑडियो में आईएएस और आरएएस के लिए रिश्वत लिए जाने का जिक्र है। एसीबी में मुकदमा दर्ज होने के बाद इस तबादला सूची में आईएएस कुंजीलाल मीणा को यूडीएच से हटाकर इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में डायरेक्टर लगा दिया है।
इन 15 आईएएस अफसरों को नए घोषित जिलों में लगाया विशेषाधिकारी
राजेंद्र विजय - बालोतरा
हरजी लाल अटल - सांचौर
ममता बनर्जी - कुचामन डीडवाना
खजान सिंह - केकड़ी
शुभम चौधरी - कोटपूतली बहरोड
पूजा कुमारी पार्थ - नीमकाथाना
अंजलि राजोरिया - गंगापुर सिटी
सीताराम जाट - अनूपगढ़
शरद मेहरा - डीग
ओम प्रकाश बेरवा - खैरथल
जसमीत सिंह संधू - फलोदी
प्रताप सिंह - सलूंबर
डॉ. मंजू - शाहपुरा (भीलवाड़ा)
रोहिताश सिंह तोमर - ब्यावर
अर्तिका शुक्ला - दूदू
इन 59 आईएएस अफसरों के यहां हुए तबादले
वीनू गुप्ता - अतिरिक्त मुख्य सचिव, खनिज एवं उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
डॉक्टर सुबोध अग्रवाल - अतिरिक्त मुख्य सचिव जन, स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग
शुभ्रा सिंह - अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
कुंजी लाल मीणा - महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान
आलोक गुप्ता - प्रमुख सचिव, राज्यपाल
दिनेश कुमार - प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, संपदा मोटर गैराज एवं नागरिक उद्यान विभाग
सुबीर कुमार - प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय जन अभियोग निराकरण
नवीन जैन - शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग
डॉ. पृथ्वीराज - शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग
भानूप्रकाष एटूरू - शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग
डॉ. रवि जैन - शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायत राज विभाग
डॉक्टर जोगाराम - आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण
भंवरलाल मेहरा - रजिस्ट्रार, सरदार पटेल विश्वविद्यालय पुलिस सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय
जितेंद्र कुमार उपाध्याय - शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग
सुधीर कुमार शर्मा - प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम
डॉ. प्रतिभा सिंह - संभागीय आयुक्त, कोटा
चौथी राम मीणा - संभागीय आयुक्त, अजमेर
महेश चंद्र शर्मा - शासन सचिव, स्वास्थ्य स्वायत शासन विभाग
चित्रा गुप्ता - विशिष्ट शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग
घनेन्द्र भान चतुर्वेदी - प्रबंध आयुक्त एवं पदेन निदेशक, बंदोबस्त
करण सिंह - सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग
विश्राम मीणा - निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी - मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
विश्व मोहन शर्मा - विशिष्ट सचिव, गृह विभाग
लक्ष्मण सिंह कुड़ी - आयुक्त, उद्यानिकी विभाग
नलिनी कठोतिया - सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण
राजेंद्र सिंह शेखावत - अतिरिक्त महानिदेशक, एचसीएम रिपा
मेघराज सिंह रत्नू - पंजीयक, सहकारिता विभाग
अनुप्रेरणा कुंतल - विशिष्ट सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण
शक्ति सिंह राठौड़ - विशिष्ट सचिव, देवस्थान विभाग
नकाते शिवप्रसाद मदन - आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक आयुक्तालय
हरिमोहन मीणा - निदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं प्रदेश संयुक्त शासन सचिव जन अभियोग निराकरण विभाग
प्रेमसुख विश्नोई - निदेशक, मत्स्य विभाग
टीकम चंद बोहरा - सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग
अंशदीप - महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक
आलोक रंजन - जिला कलेक्टर, झालावाड़
महावीर प्रसाद मीणा - प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य भंडारण निगम
पुखराज सेन - जिला कलेक्टर, अलवर
अरुण कुमार पुरोहित - जिला कलेक्टर, बाड़मेर
अजय सिंह राठौड़ - निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन
डॉ. भारती दीक्षित - जिला कलेक्टर, अजमेर
खुशाल यादव - जिला कलेक्टर, झुंझुनू
लोकबंधु - जिला कलेक्टर, भरतपुर
डॉ. घनश्याम - आयुक्त, श्रम विभाग
श्वेता चौहान - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भिवाड़ी
अक्षय गोदारा - आयुक्त, नगर निगम जयपुर हेरीटेज
सौम्या झा - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक, राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन
अपर्णा गुप्ता - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड
उत्साह चौधरी - संयुक्त सचिव, गृह विभाग
मयंक मनीष -आयुक्त, टी.ए.डी. उदयपुर
कनिष्क कटारिया - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अलवर
राहुल जैन - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद राजसमंद
सलोनी खेमका - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद उदयपुर
ऋषभ मंडल - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद करौली
गिरधर - आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण
धिगदे स्नेहल नाना - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद चित्तौड़गढ
ललित गोयल - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर
सिद्धार्थ पालानीचामी - उपखंड अधिकारी, माउंट आबू, सिरोही
प्रतिभा वर्मा - उपखंड अधिकारी, गिरवा (उदयपुर)
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Vote / Poll
राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!