Dark Mode

घरों में भी सुरक्षित नहीं लोग, आधी रात के बाद डकैती करने एक घर में घुसे बदमाश, मां-बेटी को हथौड़े से किया घायल - जयपुर के करधनी इलाके में स्थित नृसिंह विहार कॉलोनी मेंं हुई वारदात, सीसीटीवी में कैद हुए वारदात

घरों में भी सुरक्षित नहीं लोग, आधी रात के बाद डकैती करने एक घर में घुसे बदमाश, मां-बेटी को हथौड़े से किया घायल


जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपराधियों का बोलबाला है। राह चलते लोगों को चाकू दिखाकर बदमाश दिनदहाड़े सोने की चेन लूट रहे हैं और रात के समय घरों में सो रहे लोग भी सुरक्षित नहीं है। शनिवार आधी रात के बाद जयपुर में बदमाशों ने डकैती का प्रयास किया। दरवाजा तोड़कर बदमाश घर में घुसे और मां-बेटी पर हथौड़े से हमला करके घायल कर दिया। परिवार वालों के चिल्लाने पर बदमाश भाग छूटे। करधनी थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

 

बदमाश बोले - हमें पैसा चाहिए

 

घर में घुसकर मां बेटी पर जानलेवा हमला करने की यह घटना कालवाड़ रोड स्थित नृसिंह विहार कॉलोनी की है। 41 वर्षीय पीड़िता मिंटू कंवर ने बताया कि देर रात को 6 बदमाश रात करीब तीन बजे घर आए। पहले उन्होंने दरवाजा खटखटाते हुए गेट खोलने की धमकी दी। बदमाशों ने कहा कि गेट खोलो वरना वे गेट तोड़ देंगे। परिवार वालों ने गेट नहीं खोला तो बदमाशों ने गेट तोड़ दिया। वे बोले कि उन्हें पैसा चाहिए। विरोध करने पर हथौड़े से हमला करके मिंटू कंवर और उनकी 21 वर्षीय बेटी रिया कंवर को घायल कर दिया। शोर मचाने पर बदमाश भाग छूटे।

 

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए बदमाश

 

बदमाश दो कारों में सवार होकर आए थे। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों के घूमने की फुटेज कैद हुई है। पीड़िता मिंटू कंवर के घर पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उन कैमरों में भी बदमाशों की हरकत कैद हुई है। पीड़िता के घर में घुसने के दौरान बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। पीड़िता का कहना है कि बदमाश आपस में अरुण, अर्पित और नवीन नाम से पुकार रहे थे। करधनी थाना प्रभारी उदय सिंह यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से कारों के नम्बर पता करने के प्रयास किए जा रहे हैं। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।  

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!