Dark Mode

सोमवार 24 अप्रेल से लगेंगे महंगाई राहत कैंप, सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महापुरा में करेंगे शुभारम्भ - अब महंगाई से मिलेगी राहत

सोमवार 24 अप्रेल से लगेंगे महंगाई राहत कैंप, सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महापुरा में करेंगे शुभारम्भ



रामस्वरूप लामरोड़,

 

जयपुर, सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार की ओर से महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंप की शुरूआत सोमवार 24 अप्रेल से हो रही है। सांगानेर की महापुरा ग्राम पंचायत से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 10 कैंप का शुभारम्भ करेंगे। हाल ही में बजट के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई सरकारी योजनाओं की सुविधाओं में बढोतरी की है। इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आमजन को अपने जनाधार कार्ड और अन्य जानकारियां अपडेट कराने होंगे। गहलोत का मानना है कि अधिकतर लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी का अभाव है। ऐसे में वे इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। इसके लिए प्रदेश में 2700 कैंप लगाए जा रहे हैं।

 

योजनाओं का लाभ मिलने से महंगाई से राहत मिलेगी

 

प्रदेश की आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं में बढोतरी की है। ऐसे में आमजन महंगाई राहत कैंप में अपना जनाधार और अन्य जानकारियों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। । तभी वे विभिन्न योजनाओं के तहत राहत पा सकते हैं। राज्य सरकार की 10 सरकारी योजनाओं के जरिए प्रदेश की जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है। ऐसे में जनता को महंगाई की मार से छुटकारा मिल सकेगा। महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में लगेंगे मंहगाई राहत कैम्प

 

प्रदेश में 2000 स्थायी महंगाई राहत कैम्प जिला प्रशासन द्वारा राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ और प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन होगा। इस प्रकार कुल 11283 ग्राम पंचायतों एवं 7500 वार्डों में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा। इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए जाएंगे। कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।

 

इन 10 योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन

 

1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलेन्डर।
2. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली।
3. मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली।
4. मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट।
5. मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार।
6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर।
7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि।
8. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए।
9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए।
10. मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
33%
BJP
67%
Rashtriya Loktantrik Party
0%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!