नीमराणा से 20 किलोमीटर दूर घिलोट में बनाया जा रहा दूसरा जापानी जोन - जापान में बोले CM भजनलाल शर्मा - निवेशकों को व्यापारिक माहौल देना सरकार की प्राथमिकता
जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में स्थित नीमराणा के पास बड़ा औद्योगिक क्षेत्र हैं जहां दर्जनों जापानी कंपनियों के कारखाने लगे हुए हैं। उस क्षेत्र को जापानी जोन के नाम से जाना जाता है। जापानी जोन के आसपास अन्य कई देशों की बड़ी कंपनियों के कारखाने भी स्थित है। राज्य सरकार की ओर से नीमराणा से 20 किलोमीटर दूर घिलोट में एक और औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घिलोट में एक और जापानी निवेश क्षेत्र विकसित किया जा रहा है ताकि जापानी निवेशक ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित कर सके।
टोक्यो में मनाया गया नीमराणा दिवस
दिसंबर में आयोजित होने वाले राइजिंग 'राजस्थान समिट' में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा विदेश दौरे पर हैं। बुधवार 11 सितंबर को वे जापान की राजधानी टोक्यो में थे जहां वे नीमराणा दिवस समारोह में शामिल हुए। नीमराणा अलवर जिले में स्थित एक औद्योगिक क्षेत्र का नाम है जहां दर्जनों जापानी कंपनियों के उद्योग लगे हुए हैं। ऐसे में जापान के उद्योगपतियों की ओर से हर साल नीमराणा दिवस मनाया जाता है। इस समारोह में शामिल होने के दौरान सीएम भजनलाल ने कहा कि नीमराणा के पास एक और जापानी जोन विकसित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार जापानी निवेशकों को व्यापारिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। नीमराणा में करीब 50 जापानी कंपनियों ने करीब 8.34 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। यह दर्शाता है कि राज्य सरकार उनका पूरा सहयोग कर रही है।
स्थायी और दीर्घकालिक साझेदारी के प्रयास
सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को विश्वास दिलाना चाहती है कि वह स्थायी और दीर्घकालिक साझेदारी करना चाहती है। ताकि निवेशक भी उद्योग लगाकर बड़ा मुनाफा कमा सके। कंपनियों की ओर से उद्योग स्थापित करने पर राजस्थान में भी रोजगार के अवसर विकसित होंगे। वर्तमान में जापानी कंपनियों में 25 हजार से ज्यादा लोग कार्य कर रहे हैं। नए उद्योग स्थापित होने और नया औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने के बाद हजारों लोगों को और रोजगार मिलेगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Vote / Poll
राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!