Dark Mode

उदयपुर के निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद हुआ हंगामा, शव उठाने से इनकार कर रहे परिजन - पथरी के ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

उदयपुर के निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद हुआ हंगामा, शव उठाने से इनकार कर रहे परिजन



उदयपुर। उदयपुर जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला मरीज की शनिवार सुबह मौत हो गई। मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने मरीज की देखभाल ढंग से नहीं की। बार बार बुलाने के बावजूद भी डॉक्टरों ने वार्ड में आकर मरीज को देखने की जहमत नहीं उठाई। केवल नर्सिंग कर्मियों और वार्ड बॉय के भरोसे छोड़ दिया गया था।

 

गिरफ्तारी की मांग, शव लेने से इनकार

 

मामला उमरड़ा स्थित पेसिफिक हॉस्पिटल का है। अस्पताल में भर्ती 55 वर्षीय बसंती देवी की शनिवार सुबह मौत गई थी। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिछले तीन दिन से लगातार मरीज के ब्लीडिंग हो रही थी। परिजनों की ओर से पर्याप्त ब्लड की व्यवस्था कर दी लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। परिजनों का कहना है कि अगर अगर पैसिफिक हॉस्पिटल इलाज करने में सक्षम नहीं था तो मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर कर देना चाहिए था। ना मरीज को समय पर संभाला और ना ही उसका इलाज कर पाए। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकर परिजन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए और मृतक का शव लेने से इनकार कर दिया।

 

पथरी का इलाज कराने आई थी बसंती देवी

 

जानकारी के मुताबिक उदयपुर जिले के सलूंबर क्षेत्र के बस्सी इलाके की रहने वाली 55 वर्षीय बसंती देवी को पथरी की शिकायत थी। 12 जून को परिजन बसंती को पेसिफिक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज शुरू किया गया। 14 जून को मरीज बसंती देवी के पथरी का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के अगले ही दिन मरीज के ब्लीडिंग शुरू हो गई। लगातार खून बहता रहा लेकिन डॉक्टर ब्लीडिंग रोकने में सफल नहीं हुए। परिजनों की ओर से ब्लड की पूरी व्यवस्था कर दी लेकिन डॉक्टर सही इलाज नहीं कर पाए। अब शनिवार 17 जून की सुबह डॉक्टरों ने मरीज बसंती देवी को मृत घोषित किया तो परिजनों ने हंगामा कर दिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
25%
BJP
70%
Rashtriya Loktantrik Party
5%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!