CM अशोक गहलोत की बड़ी राहत को ऐसे समझें - पहले 100 यूनिट उपभोग तक बिजली फ्री थी, अब हर वर्ग को मिलेगी 100 युनिट मुफ्त बिजली, फ्यूल सरचार्ज और स्थायी शुल्क में भी छूट
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अजमेर दौरे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान वासियों के लिए राहत की एक बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत देते हुए सभी वर्ग के घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान कर दिया है। अब तक 100 यूनिट तक उपभोग करने वालों को बिजली मुफ्त मिल रही थी। 100 यूनिट से ज्यादा उपभोग करने पर सरकार की ओर से प्रति यूनिट सब्सिडी दी जा रही थी। अभी तक प्रदेश के लोग फ्यूल चार्ज, स्थायी शुल्क और अन्य शुल्क को लेकर काफी कन्फ्यूज थे। अब मुख्यमंत्री ने सारे कन्फ्यूज दूर कर दिए हैं।
200 यूनिट तक उपभोग करने पर फ्यूल सरचार्ज और स्थायी शुल्क भी माफ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात बजे ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वे रात 10 बजकर 45 मिनट पर राहत की बड़ी घोषणा करेंगे। फिर क्या था। पूरा प्रदेश पौन घंटे तक मुख्यमंत्री की घोषणा का इंतजार करता रहा। रात ठीक 10:45 बजे मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि महंगाई को देखते हुए प्रदेश के हर घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। यानी बिजली का उपभोग चाहे कितना भी हो लेकिन 100 यूनिट मुफ्त बिजली सभी को मिलेगी। साथ ही 200 यूनिट तक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी फ्यूल सरचार्ज, स्थायी शुल्क और अन्य सभी तरह के शुल्क माफ कर दिए हैं। पहले 100 यूनिट से ज्यादा बिजली उपभोग करने वालों यानी 150, 200 और 300 यूनिट तक के उपभोग पर अलग अलग स्लैब में छूट दी जा रही थी। अब 100 यूनिट फ्री बिजली सभी वर्ग के लिए कर दी गई है।
मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत
मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक यह देखा जा रहा था कि 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वालों की संख्या काफी कम थी। जिस घर में दो कूलर, एक फ्रीज, टीवी, मोबाइल, मिक्सी, प्रेस या अन्य छोटे छोटे बिजली उपकरणों के उपयोग से बिजली यूनिट 100 से बाहर निकल जाता था। गर्मियों के मौसम में दिन रात पंखे या कूलर चलने पर मुफ्त बिजली योजना का लाभ अधिकतर परिवारों को नहीं मिल रहा था। अब मुख्यमंत्री ने बड़ी राहत देते हुए सभी वर्गों को बड़ी राहत दे दी है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Vote / Poll
राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!