सोलर बैटरी में विस्फोट- घर हुआ जलकर खाक, ज़रूरी सामान भी जला - सरकार से मुआवजे की मांग
- Post By जितेंद्र संत
- April 25, 2023 14:34:47
सिरोही। जिले के आबूरोड स्थित आदिवासी अंचल में घरों में लगी सोलर बैटरी में विस्फोट की घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिसके चलते आदिवासियों के घर जलकर खाक हो रहे है पर प्रशासन इस ओर कोई सुध नहीं ले रहा है। सोमवार शाम को भैंसासिंह पंचायत के आम्बा में नारायण पुत्र पूनाराम भागोरा के घर में अचानक से बैटरी में विस्फोट हो गया । हादसे के बाद घर में मौजूद लोग आनन फानन में घर से बाहर निकले । घर वालों के सामने ही कच्चा मक़ान धुँ धुँ कर जल गया । हादसे में घर में रखा राशन, हज़ारों रूपये की नकदी, चांदी के जेवरात सहित अन्य घरेलु सामान जलकर खाक हो गया। घर में रखा सारा सामान जलने से परिवार के लोग सदमे में है। पंचायत समिति सदस्य देवाराम ने बताया कि क्षेत्र में घरों में लगी सोलर बैटरियो में लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है, अब तक 50 से अधिक घरों में विस्फोट हो चुका है पर प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सोमवार शाम को आम्बा गांव में विस्फोट हुआ, जिसमे घर का सामान जलकर खाक हो गया, प्रशासन से मांग है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दी जाए।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Vote / Poll
राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!