Dark Mode

कुमावत समाज ने महासम्मलेन के जरिए मांगा राजनैतिक प्रतिनिधित्व - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए महासम्मेलन में

कुमावत समाज ने महासम्मलेन के जरिए मांगा राजनैतिक प्रतिनिधित्व

 

जयपुर। चुनावी साल में हर समाज अपनी अपनी ताकत दिखाने में लगे हैं। पहले जाट समाज फिर राजपूत, सैनी, ब्राह्मण और गुर्जर समाज ने राजधानी जयपुर में महापंचायत के जरिए अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए महापंचायतों का आयोजन किया था। अब कुमावत समाज ने भी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में महापंचायत का आयोजन किया। भीषण गर्मी में प्रदेशभर से आए हजारों लोग इस महापंचायत में जुटे और अपनी राजनैतिक एकता का परिचय दिया। 43 डिग्री तापमान में कुमावत समाज के लोगों ने महासम्मेलन का आयोजन करके राजनैतिक दलों से आगामी चुनावों में जनसंख्या के अनुपात में राजनैतिक प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। इस महासम्मेलन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे।

 

शिल्पकला में कुमावत समाज का बड़ा योगदान रहा - ओम बिरला

 

कुमावत महासम्मेलन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कुमावत समाज शिल्पकार हैं। इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बिरला ने कहा कि मेवाड़ के महाराणा कुंभा ने राज शिल्पियों को मेवाड़ का रक्षक कहा था। वास्तव में कुमावत समाज आज भी स्थापत्य, संस्कृति और शिल्प के रक्षक हैं। इस समाज के लोगों ने न केवल प्राचीन गढ, किले और जलाशयों का निर्माण किया बल्कि नए संसद भवन के निर्माण में भी कुमावत समाज का बड़ा योगदान है।

 

जितनी मजबूती से किलों की नींव रखी, उतनी मजबूती से अपना हक मांग रहे हैं

 

कुमावत महासम्मेलन में जुटे समाज के प्रतिनिधियों ने मंच से आह्वान किया कि उन्होंने जितनी मजबूती से हवामहल, सरगासूली, विजय स्तंभ और कुंभलगढ़ किले जैसी सैंकड़ों इमारतों की भव्य नींव रखी। उतनी ही मजबूती से वे अब अपना हक मांग रहे हैं। समाज के लोगों ने ओबीसी आरक्षण की सीमा 21 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने की मांग उठाई। साथ ही यह कहा कि प्रदेश में 7 प्रतिशत कुमावत समाज की जनसंख्या है। ऐसे में ओबीसी के आरक्षण में उन्हें 7 प्रतिशत अलग से आरक्षण का हक दिया जाए। आगामी विधानसभा चुनावों में सभी प्रमुख राजनैतिक दलों से 10-10 सीटों पर टिकट देने और एक सीट पर लोकसभा में प्रतिनिधित्व देने की मांग की।

 

सरकार के समक्ष रखी ये मांगें

 

कुमावत महासम्मेलन के दौरान जातिगत जनगणना की मांग जोर शोर से उठाई गई। इस संदर्भ में एक मांग पत्र लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा गया। साथ ही समाज के छात्रों के लिए जयपुर में हॉस्टल के लिए निशुल्क भूमि देने और शिल्पकारों के उत्थान के लिए स्थापत्य कला बोर्ड के गठन की मांग की गई। स्थापत्य कला युनिवर्सिटी, प्रदेश की धरोहरों पर कुमावत समाज के वास्तुकारों के नाम लिखने और शिल्प कलाकार के नाम से डाक टिकट जारी करने की मांग भी रखी गई। इस सम्मेलन में बीजेपी नेता दीनदलाय कुमावत, पीसीसी सचिव मुकेश वर्मा, ताराचंद कुमावत,  पूर्व विधायक नानूराम कुमावत सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
33%
BJP
67%
Rashtriya Loktantrik Party
0%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!