पिंडवाड़ा इलाके से रहस्यमयी तरीके से गायब हुई नाबालिग लड़की - पिता ने संदिग्ध युवक के खिलाफ दर्ज कराया अपहरण का मामला
सिरोही। सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना इलाके से एक नाबालिग लड़की रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। बुधवार 24 मई की शाम को वह शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक वापस नहीं आई तो परिजनों ने नाबालिग की तलाश शुरू की। देर रात तक जब नाबालिग लड़की का कोई सुराग नहीं लगा तो गुरुवार को पिंडवाड़ा थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों के मुताबिक नाबालिग के पास मोबाइल फोन भी है लेकिन घर से गायब होने के बाद से लगातार मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।
बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप
पिंडवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर शिव नारायण ने बताया कि नाबालिग के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी है। पिता ने अपनी रिपोर्ट में झाडोल निवासी श्रवण भील पर नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा श्रवण के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करके नाबालिग और आरोपी दोनों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि श्रवण के परिवार और रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश देने के साथ आरोपी के ठहरने के संभावित स्थानों पर भी दबिश दी जा रही है। फिलहाल नाबालिग और आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।
एक महीने पहले ही हुआ भगाने का प्रयास
नाबालिग के पिता का आरोप है कि एक महीने पूर्व भी झाडोल निवासी श्रवण भील ने उसकी नाबालिग बेटी को भगाने का प्रयास किया था। उस दौरान समय पर जानकारी मिलने पर श्रवण को पकड़ लिया गया था। उसे डरा धमकाकर ऐसी हरकत नहीं करने के लिए आगाह करते हुए छोड़ दिया था। श्रवण को छोड़े जाने के बाद उसने पीड़ित परिवार को धमकियां दी थी। अब 24 मई को नाबालिग गायब हुई तो परिजनों ने श्रवण भील पर ही संदेह जताते हुए बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Vote / Poll
राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!