RU छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा ने विश्वविद्यालय केम्पस में काटा जन्मदिन का केक - एबीवीपी और एनएसयूआई सहित कई छात्र नेताओं ने दी जाजड़ा को बधाई

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ महासचिव अरविंद जाजड़ा के जन्मदिन के अवसर पर विश्वविद्यालय कैम्पस में छात्र-छात्राओं ने केक काटा और मिठाइयां खिलाई। जाजड़ा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए हैं लेकिन जन्मदिन के मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र यूनियन (एनएसयूआई) के छात्र नेताओ ने भी राजनीति से ऊपर उठकर महासचिव कार्यालय में जाजड़ा को केक कटवाकर जन्मदिवस की बधाइयां दी। इस अवसर पर शोध छात्रसंघ अध्यक्ष रामस्वरूप ओला, छात्रनेता अभिषेक चौधरी, छात्रनेता रूगनाथ विश्नोई, हेमंत पुजारी, छात्रनेता विकास घोसल्या, डॉ सज्जन सैनी सहित अनेक प्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं देते हुए राजनीति की आगामी सीढ़ी विधानसभा चुनावों के जरिये समाजसेवा करने का संकल्प दिलाया। महासचिव जाजड़ा ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में अपने चुनावी सँघर्ष में साथ देने वाले सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जब भी विश्वविद्यालय और प्रदेश में किसी भी स्टूडेंट्स के साथ कहीं अन्याय होता है तो वे हरदम छात्र शक्ति के साथ खड़े मिलेंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Vote / Poll
राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!