हाईकोर्ट के जज से ठगी का प्रयास...! - SBI का कर्मचारी बनकर किया कॉल, अकाउंट की डिटेल मांगी, नहीं देने पर कहे अपशब्द
जयपुर। सायबर ठगी की वारदातें करने वाले शातिर बदमाश किसी को नहीं बख्शते। आईएएस हों, आईपीएस या कोई मंत्री विधायक। अब राजस्थान हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ जज के साथ भी ठगी का प्रयास किया गया। जज को कॉल करके उनसे उनके बैंक अकाउंट की डिटेल मांगी। जज साहब ने बैंक अकाउंट की जानकारी देने से इनकार किया तो कॉलर ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपशब्द कहे। जज के निर्देश पर राजस्थान हाईकोर्ट कोर्ट मास्टर ने एसओजी में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की टीमें कॉलर का पता लगाने में जुटी है।
खुद को बैंककर्मी बताकर किया कॉल
घटना 7 जून को सुबह साढे 9 बजे की बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजस्थान हाईकोर्ट के जज के पास एक कॉल आया था। कॉलर ने अपने आप को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्रेडिट कार्ड ऑफिस का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि क्या आप जज साहब बोल रहे हैं। जज साहब ने हां कहा तो कॉलर ने अपना परिचय एसबीआई बैंककर्मी बताते हुए बैंक अकाउंट की डिटेल मांगी। जानकारी नहीं देने पर उसने क्रेडिट कार्ड बंद करने की धमकी दी। जज साहब ने कॉलर का पूरा परिचय पूछा तो पहले तो उसने आनाकानी की और बाद में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहे।
महिला जज को पार्सल भेजकर मांगे थे 20 लाख रुपए
करीब तीन महीने पहले भी एक बदमाश ने जयपुर की एक महिला जज के घर धमकी भरा पार्सल भेजा था। इस पार्सल में महिला जज की एडिट की हुई अश्लील तस्वीरें थी। इस तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देते हुए 20 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। धमकी देने वाले ने पहले महिला जज के दफ्तर में पार्सल भेजा था। जज ने इसे इग्नोर किया तो कुछ दिनों बाद उनके सरकारी आवास पर दूसरा पार्सल भेज कर फिर से धमकी दी गई। बाद में महिला जज द्वारा सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। धमकी देने वाले का सुराग नहीं लगा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Vote / Poll
राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!