जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने हाथ में थामी झाड़ू तो अफसरों और कर्मचारियों को जोश हुआ हाई - जयपुर कलेक्ट्रेट परिसर 4 घंटे में हुआ चकाचक, 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता सेवा अभियान
जयपुर। जयपुर के जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने रविवार सुबह झाड़ू थामी। हाथ में झाड़ू लेकर वे अपने कलेक्ट्रेट परिसर की सफाई करने लगे। जब जिला कलेक्टर को सफाई करते देखा तो सभी अधिकारी और कर्मचारी भी सफाई में जुट गए। करीब चार घंटे तक कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान चला। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर और बाहर का हिस्सा चकाचक हो गया। इस मुहिम में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सिविल डिफेंस के कार्मिकों और द डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने भी साथ दिया।
स्वच्छता पखवाड़े का आगाज
पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में इन दिनों स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के तहत रविवार 29 सितंबर को अवकाश के दिन जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। एक दिन पहले ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकमत होकर रविवार सुबह सफाई करने का फैसला लिया। खुद जिला कलेक्टर ने भी झाड़ू लगाई और कचरा उठाया। उनके साथ एडीएम और एसडीएम से लेकर कार्यालय प्रभारियों के कर्मचारियों ने सफाई में हाथ बंटाया। सफाई के साथ क्षतिग्रस्त फर्निचर और अनावश्यक सामग्री का निस्तारण किया गया। जमा पानी की निकासी के अलावा मच्छर पनपने से रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किये गए।
2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान
जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वछता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस सकारात्मक पहल से राजकीय कार्यालयों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी। कार्मिकों की कार्य क्षमता में अभिवृद्धि होगी। साथ ही आगंतुकों को भी सुविधाजनक वातावरण मिलेगा। आमजन में भी स्वच्छता को लेकर प्रेरणा मिलेगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!