Dark Mode

IPS गोविंद गुप्ता को मिली DG पद पर पदोन्नति, राजस्थान में डीजी कैडर के हैं कुल 8 अफसर - करौली निवासी गुप्ता हैं 1993 बैच के आईपीएस, पढें डीजी रैंक के सभी अफसरों के बारे में

IPS गोविंद गुप्ता को मिली DG पद पर पदोन्नति, राजस्थान में डीजी कैडर के हैं कुल 8 अफसर

 

जयपुर। राज्य सरकार ने आईपीएस गोविंद गुप्ता को पदोन्नति दी है। सोमवार 1 जुलाई को कार्मिक विभाग ने पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए। वर्तमान में वे पुलिस प्लानिंग, मॉडर्नाइजेशन और वेलफेयर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पद पर कार्यरत हैं। पदोन्नति के बाद फिलहाल में इसी पद पर कार्य करते रहे हैं। गोविंद गुप्ता को पदोन्नति मिलने से राज्य में अब डीजी कैडर की संख्या 8 हो गई है। दो दिन पहले ही चार आईपीएस अफसर सेवानिवृत्त हुए थे।

 

करौली के गुप्ता 1993 में बने आईपीएस

 

आईपीएस गोविंद गुप्ता मूलरूप से राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले हैं। वर्ष 1993 में आईपीएस में चयनित हुए। ट्रेनिंग के उपरांत वे अलवर में सहायक पुलिस अधीक्षक बने। जयपुर दक्षिण में भी उन्होंने सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया। बाद में जुलाई 1998 में उन्हें धौलपुर एसपी के रूप में जिम्मेदारी मिली। वे नागौर, सवाई माधोपुर, कोटा ग्रामीण, भीलवाड़ा, उदयपुर और एंटी करप्शन ब्यूरो में भी एसपी के रूप में कार्यरत रहे।

 

जुलाई 2018 में बने थे एडीजी

 

फरवरी 2008 से दिसंबर 2010 तक डीआईजी के रूप में कार्य करने के बाद वे पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर पदोन्नत हुए। उदयपुर, बीकानेर और कोटा जैसे बड़े संभाग में रेंज आईजी भी रहे। जुलाई 2018 में गोविंद गुप्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर पदोन्नत हुए और सबसे पहले विजिलेंस में तैनात रहे। जनवरी 2021 से वे लगातार पुलिस प्लानिंग, मॉडर्नाइजेशन और वेलफेयर के एडीजी हैं। अब डीजी पद पर पदोन्नत होने पर फिलहाल वे इसी पद पर कार्यरत हैं।

 

दो दिन पहले 4 आईपीएस हुए थे सेवानिवृत्त

 

दो दिन पहले ही राजस्थान पुलिस के चार आईपीएस अफसर सेवानिवृत्त हुए हैं। इनमें जंगा श्रीनिवास राव, प्रसन्न कुमार खमेसरा, सुनील विश्नोई और समीर कुमार शामिल हैं। गोविंद गुप्ता को पदोन्नति दिए जाने के बाद अब सीनियर आईपीएस सुनील दक को भी जल्द ही प्रमोशन मिलने वाला है।

 

ये 8 आईपीएस हैं डीजी रैंक के

 

राजस्थान में कुल 8 आईपीएस अफसर डीजी रैंक के हैं। इनमें सबसे सीनीयर 1988 बैच के आईपीएस उत्कल रंजन साहू (यूआर साहू) वर्तमान में राज्य के पुलिस महानिदेशक हैं। डीजी पद पर कार्यरत अन्य आईपीएस अफसरों में नीना सिंह, राजीव शर्मा, रविप्रकाश मेहरड़ा, राजेश निर्वाण, हेमंत प्रियदर्शी और संजय अग्रवाल हैं। इनमें से दो आईपीएस नीना सिंह और राजीव शर्मा फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
31%
BJP
63%
Rashtriya Loktantrik Party
6%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!