Dark Mode

नाखून कटवा कर शहीद बनना चाह रहे है पायलट, खुद बना रहे है हंसी का पात्र - मुख्यमंत्री सलाहकार लोढ़ा का पायलट पर हमला

नाखून कटवा कर शहीद बनना चाह रहे है पायलट, खुद बना रहे है हंसी का पात्र

सिरोही । पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के अशोक गहलोत साथ छिड़े युद्ध के बीच मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने गुरुवार को पायलट पर जमकर हमला किया। विधायक लोढ़ा ने सचिन पायलट पर आरोप लगाते हुए कहा की जब उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया गया तों विधानसभा में एक पीतल का गेट है उससे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन आते है उस गेट से जाने के लिए पहले तों रूट गए फिर सचिवालय की बात आई तों जिद्द पकड़ के बैठ गए की मुख्यमंत्री कार्यालय में ही मेरा ऑफिस होगा वो हो नहीं सकता था तों फिर रूट गए। फिर उप मुख्यमंत्री से हट गए तों जो सरकारी बंगला मिला वह अब तक खाली नहीं किया। उप मुख्यमंत्री से हटने के बाद सीनियरटी नहीं होने के बाद भी आगे की सीट ली वसुंधरा राजे के राज के भ्रष्टाचार के जिन मुद्दों का जिक्र कर रहे है उन्हें मैंने पुरे 5 साल उठाया तब हमारे साथ खड़े नहीं रहे है पीपर लिक के मामले में भी हमारे साथ खड़े नहीं रहे अब नाखून कटवा कर शहीद बनना चाहते है यह राजस्थान की जनता है सब जानती है चुनावी वर्ष में सब याद क्यूँ आती है। पिछली सरकारों के घोटालों की याद क्यों आ रही है सब अच्छी तरह जानते हैं। खुद को हंसी का पात्र ना बनाएं। और नसीहत देते हुए कहा कि जिस पार्टी में हो उस पार्टी के अनुशासन और मर्यादा में काम करें वह बार-बार यह जरूर कहता है कि हम लड़ लिए हमे जनता ने खड़ा किया और हमें खड़ा किया तो हम जीत गए। उनके दर्द और आंजना समाज की कोई मिलने गंभीरता से नहीं लेता और और जो उनके साथ दिख रहा है यह सब प्रायोजित है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!