Dark Mode

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर महिला डॉक्टर को धमकी देकर मांगे 5 लाख रुपए, पुलिस ने धर लिया - फर्जी गुर्गे बनकर करोड़पति बनने के चक्कर में फंसे, महात्मा गांधी अस्पताल के पूर्व वार्ड बॉय हैं तीनों आरोपी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर महिला डॉक्टर को धमकी देकर मांगे 5 लाख रुपए, पुलिस ने धर लिया

 

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों धमकी देकर वसूली का खेल चल रहा है। कभी गैंगस्टर और उनके गुर्गे धनाढ्य लोगों को कॉल करके जान से मारने की धमकी देते हुए लाखों रुपए मांग रहे हैं तो कभी कुछ बदमाश खुद को गैंगस्टर के गुर्गे बनकर यानी फर्जी गुर्गे बनकर भी धमकी देते हुए लाखों रुपए वसूलने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक मामला जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में सामने आया है। बदमाशों ने अपने मोबाइल से महिला डॉक्टर को कॉल करके जान से मारने की धमकी देकर 5 लाख रुपए मांगे। महिला डॉक्टर ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो बदमाशों की करतूत सामने आ गई।

 

जिस अस्पताल में कार्यरत है महिला डॉक्टर, वहीं काम कर चुके आरोपी

 

शिवदासपुरा थाना प्रभारी दौलतराम गुर्जर का कहना है कि महात्मा गांधी अस्पताल की महिला डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने एक मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराया और कहा कि उक्त नम्बर से कॉल करने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए 5 लाख रुपए की मांग की। पुलिस ने तकनीकी आधार पर जांच की तो धमकी देने वाले बदमाशों के बारे में पूरी जानकारी मिल गई। पुलिस ने तीन आरोपी मनीष प्रजापत, विकास मीणा और दीनू उर्फ दीनदयाल को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी पूर्व में महात्मा गांधी अस्पताल में वार्ड बॉय का काम कर चुके हैं। ऐसे में उनके पास महिला डॉक्टर के मोबाइल नम्बर सेव थे।

 

पिछले महीने असली गुर्गों ने मांगे थे 50-50 लाख

 

पिछले महीने जयपुर के दो नामी डॉक्टरों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने इंटरनेट कॉलिंग के जरिए जान से मारने की धमकी देते हुए 50-50 लाख रुपए मांगे थे। पुलिस ने उन दोनों मामलों का खुलासा करते हुए लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे काली राजपूत को पंजाब के पटियाला जेल से गिरफ्तार किया था। काली ने अपनी गर्ल फ्रेंड जयपुर निवासी फैशन डिजाइनर खुशबू चेलानी के कहने पर डॉक्टरों को धमकाया था। पुलिस ने खुशबू और दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया। फिलहाल चारों आरोपी जेल में बंद हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!