Dark Mode

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा 46 लाख रुपए का 756 ग्राम सोना - सोने की तस्करी

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा 46 लाख रुपए का 756 ग्राम सोना

 

रामस्वरूप लामरोड़,

 

जयपुर, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने शारजहा से आई एक फ्लाइट में संदिग्ध यात्री को हिरासत में लिया। एयरपोर्ट पर लगे स्कैनर से लैगेज बाहर निकाले जाने के दौरान कस्टम अधिकारियों को एक बैग पर डाउट हुआ। यात्री से पूछताछ की तो उसने सोना होने से इनकार कर दिया था। बाद में कस्टम अधिकारियों ने बारीकी से जांच की तो 756 ग्राम सोना मिला।

 

छड़ियों के रूप में मिला 756 ग्राम सोना

 

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक मुखबीर के जरिए पूर्व में ही सोने की तस्करी के बारे में सूचना मिल गई थी। इस पर टीम पहले से अलर्ट थी। शारजहा होते हुए रियाद से जयपुर आने वाला यात्री फ्लाइट संख्या G9435 से जयपुर आ रहा था। जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही कस्टम अफसरों ने यात्री पर नजर रखना शुरू कर दिया था। स्कैनिंग के दौरान डाउट होने पर गहनता से जांच की तो यात्री के बैग में सोने की छड़ियां रखी हुई थी। कस्टम अफसरों ने इनका वजन तोला तो 756 ग्राम वजन पाया गया। जब्त किए गए सोने की बाजार कीमत 45 लाख 64 हजार 520 रुपए है।

 

तस्करी के सरगनाओं तक नहीं पहुंच पा रहा कस्टम विभाग

 

कस्टम विभाग ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले साल ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की। सोने की तस्करी के दर्जनों प्रकरणों का खुलासा किया और मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों को भी पकड़ा। हर बार कस्टम विभाग की कार्रवाई यात्रियों तक सिमट कर रह जाती है। सोने की तस्करी के असली मास्टर माइंड तक नहीं पहुंचा जा रहा है। हर बार सोना किसके जरिए जयपुर आता है और राजस्थान के किन किन जिलों में सप्लाई होता है। साथ ही सप्लायरों के खिलाफ भी कस्टम विभाग कोई एक्शन नहीं ले पा रहा है। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
33%
BJP
67%
Rashtriya Loktantrik Party
0%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!