'हमारे पास मोदी जी हैं, उनके पास पप्पू है तो हम क्या करें', बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर का विवादित बयान - मोदी जी के बार बार राजस्थान आने से जुड़े सवाल का यूं जवाब
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने विवादित बयान दिया है। जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अलका गुर्जर ने कहा कि 'हमारे पास मोदी जी है, अगर उनके पास पप्पू है तो हम क्या करें।' यह हर कोई समझ सकता है कि 'पप्पू' शब्द का इस्तेमाल किनके लिए किया जा रहा है। बीजेपी के नेता कई बार पप्पू शब्द का इस्तेमाल करके कांग्रेस के नेताओं को नीचा दिखाने की कोशिश करते रहे हैं। इस तरह के कई जुमले भी सोशल मीडिया पर वायरल किए जाते रहे हैं।
मोदी जी के बार बार राजस्थान आने का यूं जवाब दिया अलका गुर्जर ने
दोपहर ढाई बजे अलका गुर्जर मीडिया से रूबरू हुई। उन्होंने 13 जून को बीजेपी की ओर से किए गए प्रदर्शन के बारे में चर्चा की और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र पिछले 8 महीनों में 6 बार राजस्थान दौरे पर आ चुके हैं और एक बार फिर वे राजस्थान दौरे पर आने की तैयारियों में है। इसकी तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है। जब अलका गुर्जर से सवाल पूछा गया कि मोदी जी बार बार राजस्थान क्यों आ रहे हैं। इसका जवाब देते हुए अलका गुर्जर ने कहा कि 'हमारे पास मोदी जी हैं, वो वैश्विक नेतृत्व है, जिन्होंने देश का मान विश्व में बढाया है। अब उनके पास पप्पू है तो हम क्या करें।'
डोटासरा के बयान पर ऐसे किया पलटवार
मंगलवार 13 जून को बीजेपी की ओर से किए गए सचिवालय घेराव के बाद पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि सचिवालय के घेराव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया के नहीं होने से साबित होता है इनके मतभेद नहीं मनभेद हैं। डोटासरा ने कहा कि ओबीसी के हितैषी होने का राग अलापने वाली बीजेपी ने किसी ओबीसी नेता को बोलने का मौका तक नहीं दिया। बीजेपी मुख्यालय पर जितने भी वक्ता थे उनमें एक भी ओबीसी के नेता नहीं था। इस बयान का पलटवार करते हुए अलका गुर्जर ने कहा कि उनके सहित प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, विधायक निर्मल कुमावत, राज्यसभा सांसद राजेंन्द्र गहलोत, महापौर सौम्या गुर्जर और जिला प्रमुख रमा चौपड़ा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था, जो कि ओबीसी वर्ग से ही आते हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!