सड़क पर गाय आने से बिगड़ा चालक का संतुलन - अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप, विद्युत पोल टूटा
- Post By जितेंद्र संत
- August 19, 2023 15:13:13
सिरोही । रेवदर - जीरावल मार्ग पर रानाडी के पास शुक्रवार देर रात एक मिनी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया । घटना की जानकारी मिलने पर आस-पास से कृषि कुओं के लोग मौक़े पर पहुँचे एवं चालक को बाहर निकाला ।
आस पास मौजूद लोगों ने बताया कि रानाडी के पास सड़क पर अचानक से गाय आ जाने से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया एवं सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा गया, जिससे पिकअप पलट गया । मौक़े पर पहुँचे लोगों ने चालक को सावधानी पूर्वक बाहर निकाला एवं वाहन को सही किया ।
चालक ने बताया कि वह आबूरोड से जसवंतपुरा की ओर किराणे का सामान देने जा रहा था एवं अचानक सड़क के बीच गाय आ जाने से उसका संतुलन बिगड़ गया व पोल से टकरा गया । हादसे में चालक को मामूली चोटें आई, जिसका रेवदर राजकीय अस्पताल में उपचार किया गया ।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Vote / Poll
राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!