Dark Mode

IPL की तर्ज पर RPL का रंगारंग आगाज, जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में हुआ शुभारम्भ, राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम अशोक गहलोत और ब्रांड एम्बेसेडर कपिल देव रहे मौजूद - बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और सिंगर रविन्द्र उपाध्याय ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

IPL की तर्ज पर RPL का रंगारंग आगाज, जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में हुआ शुभारम्भ, राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम अशोक गहलोत और ब्रांड एम्बेसेडर कपिल देव रहे मौजूद

 

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर राजस्थान प्रीमियर लीग का आयोजन करवाया जा रहा है। रविवार 27 अगस्त की शाम को जोधपुर  के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में इस लीक का भव्य आगाज हुआ। इसका शुभारंभ राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, ब्राण्ड एम्बेसेडर और देश के लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव ने किया। इस दौरान राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत सहित कई गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि और क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

 

राज्यपाल ने किया आरपीएल की ट्रॉफी का अनावरण

 

राज्यपाल कलराज मिश्र राजस्थान प्रीमियर लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया। आरसीए अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम को दी बधाई देते हुए राज्यपाल कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल है जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। जब भी क्रिकेट मैच होता है तब लोग इस खेल को जुनून की हद तक डूबकर देखते हैं। राज्यपाल ने कहा कि खेलों की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि यहां हार-जीत प्रमुख नहीं होती बल्कि वहां स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा होती है जिसमें टीम भावना से खेलों की सार्थकता का दिग्दर्शन होता है। खेल व्यक्ति को उदात्त बनाते हुए  समूह के लिए सोचने को प्रेरित करते हैं। 

 

नया इतिहास रच रहा है आरपीएल

 

आरपीएल के आगाज के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह सिर्फ आरपीएल का आगाज नहीं है बल्कि यह क्षण अपने आप में एक इतिहास रच रहा है, क्योंकि जब कभी आरपीएल का जिक्र होगा तो जोधपुर की धरती ,यहां के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम का भी जिक्र होगा। उन्होंने इस आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पहल से राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों और खेल प्रतिभाओं को एक मंच मिलेगा। इसकी जोधपुर से शुरुआत होना सुखद अनुभूति और विशेष अवसर है।

 

प्रदेश सरकार खेल विकास के लिए प्रतिबद्ध

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खेल प्रतिभाओं के सर्वांगीण उत्थान के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। इसी क्रम में राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के बाद अब शहरी ओलंपिक भी आयोजित किया जा रहा है। इन ओलंपिक में हर वर्ग और हर आयु के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। गहलोत ने राजस्थान मिशन 2030 का जिक्र किया और कहा कि राजस्थान प्रदेश आने वाले समय में खेल जगत में एक अलग मुकाम बनाएगा। मुख्यमंत्री ने ब्राण्ड एम्बेसेडर विख्यात क्रिकेटर कपिल देव को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

 

खेल प्रतिभाओं का भविष्य उज्ज्वल - डॉ. सीपी जोशी

 

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक एवं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को बधाई दी और राजस्थान की खेल प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की आशा जताते हुए कहा कि इस स्टेडियम से खेलने वाली खेल प्रतिभाएं राजस्थान का नाम रोशन करेंगी। ब्राण्ड एम्बेसेडर और देश के लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव ने राजस्थान प्रीमियर लीग के आयोजन को आरसीए का बेहतर कदम बताया। कपिल देव ने कहा कि इस लीग के साथ खेल प्रतिभाओं को नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल को पूरे जोश और खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।

 

वैभव गहलोत ने दिया स्वागत भाषण, सीएम का आभार जताया

 

आरपीएल के आगाज के दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए राजस्थान प्रीमियर लीग आयोजन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी और प्रदेश में क्रिकेट तथा खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने ने कहा लंबे समय से राज्य की अपनी एक अलग लीग शुरू करने की मांग चल रही थी, जिसको देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों एवं क्रिकेट प्रतिभा को एक मंच देने के लिए यह लीग आरंभ की गई।उन्होंने मुख्यमंत्री का अभार जताते हुए कहा कि उन्होंने निरन्तर रूप से आरसीए को अपना विश्वास और सहयोग दिया जिससे राजस्थान क्रिकेट के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को मंच देने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
50%
BJP
50%
Rashtriya Loktantrik Party
0%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!