ऑपरेशन सिंदूर: भारत का पाकिस्तान को करारा तमाचा, 9 आतंकी ठिकानों को किया नेस्तनाबूद! - कैसे किया ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों का खात्मा?
- Post By शरद टाक
- May 7, 2025 15:41:30

[15:18, 5/7/2025] jarolinupur99: भारत ने पहलगाम नरसंहार के लगभग 14 दिनों के अंदर पाकिस्तान को एक बार फिर मुंह तोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त ताकत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में लगभग 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई भारत की तरफ से पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश है - छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। भारत ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अब आतंक के खिलाफ कोई नरमी नहीं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 मासूमों की जानें गई, जिनकी मांग का सिंदूर उजड़ा, जिनकी कलाईयां सूनी हुई. आखिरकार भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब ऑपरेशन सिंदूर के रूप में दिया है.
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना के लिए जो ऑपरेशन लॉन्च किया, उसका नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा.
सिंदूर की कीमत पाकिस्तान ने चुकाई
पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इन्हीं लोगों में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी थे. गुरुग्राम के विनय की शादी हिमांशी नरवाल से 16 अप्रैल को ही हुई थी, वह अपने पति लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के साथ हनीमून पर गई थीं. आतंकियों ने विनय को उनके सामने गोली मार दी. ऐसा ही दर्द भर कहानी उन 26 परिवारों की है जिनमें किसी घर का दीया बुजा, किसी की मांग का सिंदूर उजड़ा। भारतीय सेना ने इन महिलाओं के साथ-साथ उन 26 लोगों की हत्या का बदला पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर के लिया.
कहां हुआ आतंकी नेटवर्क का खात्मा?
जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की एयर स्ट्राइक में आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के तकरीबन 10 लोग मारे गए हैं.जिसके बाक मसूद अजहर का बयान आया है और जिसमें ने कहा कि अच्छा होता कि इस हमले में मै भी मारा जाता. इस ऑपरेशन में जो टारगेट थे, उनमें शामिल थे, लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय मुरिदके और जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर. ये दोनों संगठन भारत में दर्जनों आतंकी हमलों में शामिल रहे हैं, जिनमें मुंबई हमला और पुलवामा जैसी घटनाएं शामिल हैं.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ ने क्या कहा?
तो वहीं बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भारत के हमलों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी है। और लिखा है की 'पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का पूरा हक़ है.'शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ''दुश्मन ने पाकिस्तान की पाँच जगहों पर कायराना हमले किए हैं.''उन्होंने भारत के इस हमले को ''एक्ट ऑफ़ वॉर'' बताया है.शहबाज़ शरीफ़ ने अपनी पोस्ट में लिखा, "पाकिस्तान को भारत के इस एक्ट ऑफ़ वॉर का मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा अधिकार है और मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.''
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!