सीकर, बांसवाड़ा और पाली बने नए संभाग, राजस्थान में अब 7 के बजाय हुए 10 संभाग, विस्तार से जानिए सभी संभागों के बारे में - पढें किस संभाग में कौन कौन से जिले आते हैं
राजस्थान में अब 7 के बजाय हुए 10 संभाग, विस्तार से जानिए सभी संभागों के बारे में
जयपुर। शुक्रवार 4 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में 19 नए जिलों के गठन की मंजूरी के साथ 3 नए संभागों के गठन की भी मंजूरी दी गई। सीकर, पाली और बांसवाड़ा को नया संभाग बनाया है जबकि जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर और कोटा पहले से ही संभाग हैं। नवगठित संभागों की मंजूरी के साथ ही इनका सीमांकन भी तय हो गया। आइये जानते हैं नए संभागों के गठन के बाद राजस्थान का स्वरूप कितना बदला है।
1. सीकर - नवगठित सीकर जिले के अंतर्गत 4 जिले शामिल किए गए हैं। इनमें सीकर, झुंझुनूं, नीम का थाना और चुरू शामिल है। नीम का थाना जिला हाल ही में गठित किया गया है।
2. पाली - नवगठित पाली जिले के अंतर्गत भी 4 जिले शामिल किए गए हैं। इनमें पाली, जालौर, सांचौर और सिरोही को शामिल किया गया है। सांचौर जिले का गठन हाल ही में किया गया है।
3. बांसवाड़ा - नवगठित बांसवाड़ा जिले के अंतर्गत 3 जिलों को शामिल किया गया है। इनमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ शामिल हैं। ये तीनों जिले आदिवासी बाहुल्य हैं।
4. जयपुर - जयपुर संभाग में पहले 5 जिले अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं और सीकर शामिल थे। सीकर को नया संभाग बनाए जाने के बाद सीकर और झुंझुनूं से बाहर हो गए हैं। अब जयपुर संभाग में 7 जिले हैं। जिनमें जयपुर, जयपुर ग्रामीणा, बहरोड़ कोटपूतली, खैरथल, दूदू, दौसा और अलवर शामिल है। इनमें दूदू, बहरोड़ कोटपूतली, खैरथल और जयपुर ग्रामीण नवगठित जिले हैं।
5. बीकानेर - बीकानेर संभाग में पहले 4 जिले बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ शामिल थे। अब चूरू जिले को सीकर संभाग में शामिल कर लिया गया है। बीकानेर संभाग में अब बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ के साथ नवगठित जिले अनूपगढ को शामिल किया गया है। बीकानेर में जिलो संख्या अब भी 4 है।
6. अजमेर - अजमेर संभाग में पहले अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और टोंक 4 जिले शामिल थे। अब भीलवाड़ा को उदयपुर संभाग में शामिल कर दिया गया है। अजमेर संभाग में अब कुल 6 जिले हैं जिनमें अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन और शाहपुरा शामिल है। नवगठित शाहपुरा जिला भीलवाड़ा में से ही बनाया गया है।
7. भरतपुर - भरतपुर संभाग में पहले 4 जिले भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर शामिल थे। अब नवगठित डीग और गंगापुरसिटी को भी भरतपुर संभाग में शामिल किया गया है। ऐसे में अब भरतपुर संभाग में अब 6 जिले हैं। इनमें भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुरसिटी और सवाई माधोपुर शामिल हैं।
8. कोटा - कोटा संभाग पूर्व की भांति यथावत है। कोटा के अंतर्गत पहले भी 4 ही जिले आते थे और अब भी वही 4 जिले कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ शामिल हैं।
9. जोधपुर - जोधपुर संभाग में पहले बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली और सिरोही आदि 6 जिले आते थे। अब पाली को संभाग बनाए जाने के बाद पाली, जालौर और सिरोही जिले को जोधपुर के बजाय पाली संभाग में शामिल कर लिया गया है। ऐसे में अब जोधपुर संभाग के अंतर्गत जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा (6 जिले) आते हैं।
10. उदयपुर - उदयपुर संभाग में पहले बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर और प्रतापगढ (6 जिले) शामिल थे। बांसवाड़ा संभाग बनने के बाद बांसवाड़ा, प्रतापगढ औ डूंगरपुर को उदयपुर संभाग से बाहर कर दिया गया। उदयपुर संभाग में अब 5 जिले हैं जिनमें उदयपुर, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, राजसमंद और सलूम्बर शामिल हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!