Dark Mode

19 साल की उम्र में बनी दुनिया की सबसे युवा सीए - पढ़िए नंदिनी की कहानी

19 साल की उम्र में बनी दुनिया की सबसे युवा सीए

यदि सच्ची लगन और कुछ दुनिया से अलग कर गुज़रने का सपना हो, तो उसके आगे उम्र भी घुटने टेक देती है। क्योंकि कुछ ऐसा कर दिखाया है मध्य प्रदेश के मुरैना की रहने वाली 19 साल की नंदिनी अग्रवाल ने । जिन्होंने सिर्फ 19 साल में ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता प्राप्त दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनकर एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है।

नंदिनी का सफर

इतना ही नहीं नंदिनी ने 13 साल की उम्र में 10वीं की बोर्ड परीक्षा और 15 साल की उम्र में 12वीं की बोर्ड परीक्षा पूरी की. नंदिनी शुरु से ही मेहनती छात्रा रही है। नंदिनी के इतनी कम उम्र में सीए बनने के बाद उनके परिवार और शिक्षक भी फक्र महसूस कर रहे हैं। आज नंदिनी उस हर लड़की के लिए प्रेरणा बनी हुई है जो कम उम्र से ही बड़े सपने देखने का माद्दा रखती है.

19 साल, 8 महीने और 18 दिन में बनी सीए


जानकारी के मुताबिक नंदिनी अग्रवाल ने जुलाई 2021 में सीए (न्यू कोर्स) की अंतिम परीक्षा दी थी और मात्र 19 साल, 8 महीने और 18 दिन की उम्र में ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की थी. नंदिनी ने अपनी कॉर्पोरेट यात्रा PwC से आर्टिकल ट्रेनी के तौर पर शुरू की और कई प्रकार की ऑडिट्स जैसे कि स्टैच्यूटरी ऑडिट्स, ग्रुप रिपोर्टिंग, टैक्स ऑडिट्स और फॉरेंसिक ऑडिट्स में 3 सालों का अनुभव हासिल किया. उन्होंने Boston Consulting Group (BCG) में एक साल से ज्यादा समय तक एसोसिएट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में काम किया और G20 टीम का हिस्सा भी रहीं.

सोशल मीडिया पर भी है नंदिनी का जादू बरकरार

नंदिनी अग्रवाल ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर Ca_nandini19 नाम से प्रोफाइल बना रखी है। जिसमें नंदिनी के 75.8K फॉलोअर्स भी है। और कई पोस्ट में उन्होंने अपने सपनों की मंज़िल की शुरुआत के बारे में भी बताया है। तो वहीं दूसरी तरफ LinkedIn पर अपनी प्रोफाइल में नंदिनी ने लिखा है – 'चार्टर्ड अकाउंटेंट (बी.कॉम के साथ) जिन्होंने 19 साल की उम्र में सीए फाइनल में एआईआर 1 तथा 16 साल की उम्र में सीए इंटर में एआईआर 31 प्राप्त कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. मैंने अपनी कॉर्पोरेट यात्रा पीडब्ल्यूसी के साथ शुरू की... तथा कई गतिशील टीमों का हिस्सा रहा हूं...'

नंदिनी की ये उपलब्धि ना सिर्फ युवाओं के लिए प्रेरणा है, बल्कि एक संदेश हर वर्ग के लिए अगर आपकी कुछ कर गुज़रने की चाहत सच्ची है तो उस सपने को हकीकत में बदलने के लिए पूरी कायनात लग जाती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!