राहुल गांधी के जन्मदिन पर 19 जून को NSUI करेगी 'रन फॉर लंग्स मैराथन' का आयोजन - सभी जिला मुख्यालयों पर होगी दौड़, विजेता छात्र छात्राओं को करेंगे पुरस्कृत
जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर 19 जून को राजस्थान के प्रत्येक जिले में 'रन फॉर लंग्स मैराथन' का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की ओर से किया जाएगा। एनएसएयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बताया कि पिछले साल भी राहुल गांधी की जन्मदिन राजस्थान के सभी जिलों में धूमधाम से मनाया गया था और इस बार भी रन फॉर लंग्स मैराथन के साथ मनाया जाएगा। जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। चौधरी का कहना है कि राहुल गांधी देश के युवाओं के आदर्श हैं। जिस तरह से उन्होंने देश के मूलभूत मुद्दों को लेकर कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली। इस यात्रा को देशभर के लोगों ने समर्थन दिया। राहुल गांधी के प्रति युवाओं में बड़ा आदर है। एनएसयूआई के लिए राहुल गांधी एक ऊर्जा पुंज हैं। उनके पदचिन्हों पर देश का युवा चलना चाहता है। इसी आदर भाव के साथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन में विजयी रहने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Vote / Poll
राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!