पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम गहलोत का ट्वीट - 'PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित संबोधन हटा दिया, इसलिए ट्वीटर के जरिए कहा रहा अपनी बात' - 12 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में 66 फीसदी राशि राज्य सरकार की होने की दी जानकारी
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। सीकर में पीएम मोदी की बड़ी जनसभा होने वाली है। पीएम मोदी के दौरे से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि 'आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है। इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं।'
ट्वीट के जरिए पीएम के समक्ष 5 मांगें रखी सीएम गहलोत ने
1. राजस्थान खासकर शेखावटी के युवाओं की मांग पर अग्निवीर स्कीम को वापस लेकर सेना में परमानेंट भर्ती पूर्ववत जारी रखी जाए।
2. राज्य सरकार ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी को-ऑपरेटिव बैंकों से 21 लाख किसानों के 15,000 करोड़ रुपये के कर्जमाफ किए हैं। हमने केन्द्र सरकार को राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जमाफ करने के लिए वन टाइम सैटलमेंट का प्रस्ताव भेजा है जिसमें किसानों का हिस्सा हम देंगे। इस मांग को पूरा किया जाए।
3. राजस्थान विधानसभा ने जातिगत जनगणना के लिए संकल्प पारित कर भेजा है। केन्द्र सरकार इस पर अविलंब निर्णय ले।
4. NMC की गाइडलाइंस के कारण हमारे तीन जिलों में खोले जा रहे मेडिकल कॉलेजों में केन्द्र सरकार से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है। ये पूरी तरह स्टेट फंडिंग से बन रहे हैं। इन आदिवासी बाहुल्य तीनों जिलों के मेडिकल कॉलेजों में भी केन्द्र सरकार 60% की फंडिंग दे।
5. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना का दर्जा दिया जाए।मेरा आपसे निवेदन है कि आप इन मांगों पर आज सकारात्मक रुख अपनाकर प्रदेश वादियों को आश्वस्त करें।
मेडिकल कॉलेज निर्माण में केन्द्र और राज्य का हिस्सा भी बताया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट के जरिए इस बात का खुलासा भी कर दिया कि जिन 12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है। उसमें केवल केन्द्र सरकार की भूमिका नहीं है बल्कि 66 प्रतिशत राशि राज्य सरकार की है। सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा कि '12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास राजस्थान सरकार व केन्द्र की भागीदारी का परिणाम है। इन मेडिकल कॉलेजों की परियोजना लागत 3,689 करोड़ रुपये है जिसमें 2,213 करोड़ केन्द्र का और 1,476 करोड़ राज्य सरकार का अंशदान है। मैं राज्य सरकार की ओर से भी सभी को बधाई देता हूं।'
Comment / Reply From
You May Also Like
Recommended posts
Vote / Poll
राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!