Dark Mode

जयपुर में पहली बार बेरोजगार महासम्मेलन - शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने की घोषणा - अब हर साल होगी REET

जयपुर में पहली बार बेरोजगार महासम्मेलन

जयपुर। जयपुर में हुए बेरोजगार महासंघ के सम्मलेन में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि अब यूपीएससी की तर्ज पर राजस्थान में हर साल REET की परीक्षा होंगी ताकि शिक्षकों के एक भी पद रिक्त नहीं रह सके। नियमित रूप से REET की परीक्षा होने पर हर साल ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसे लागू करने के लिए राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है।



'मैं बीजेपी के नेताओं से बहस करने आया हूं लेकिन वे आए ही नहीं' - धर्मेन्द्र राठौड़



आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने युवा बेरोजगारों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है। राठौड़ ने दावा किया कि राज्य सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में डेढ़ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे दी है। 48 हजार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट भी जारी हो रहा है। ऐसे में अगस्त तक दो लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दे दी जाएगी। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो 1 लाख पदों के लिए घोषणा की है। आचार संहिता लगने से पहले 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। इस दौरान धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिए जाने के मामले में वे यहां बीजेपी नेताओं से बहस करने के लिए आए थे लेकिन कोई बहस करने के लिए आया ही नहीं।



सीपी जोशी और राजेन्द्र राठौड़ नहीं आए सम्मेलन में



अलग अलग समाजों के सम्मेलन तो हर चुनावी साल में होते रहे हैं लेकिन बेरोजगार महासम्मेलन का आयोजन राजस्थान में पहली बार हुआ है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव की ओर से यह आयोजन किया गया जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था। सत्ता पक्ष की ओर से शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ सम्मलेन में पहुंचे थे। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा को भी आमंत्रित किया गया था। जोशी और राठौड़ इस सम्मेलन में नहीं आ पाए। केवल रामलाल शर्मा महासम्मेलन में शामिल हुए थे।



'पेपर लीक मामले में चुप रहने के लिए 1 करोड़ रुपए ऑफर किए' - उपेन यादव

 


राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जब वे जेल गए थे। तब वहां जेल के बैरक नम्बर 13 में बंद एक विचाराधीन कैदी ने पेपर लीक मामले पर चुप रहने के लिए 1 करोड़ रुपए ऑफर किए थे। उपेन ने कहा वे एक करोड़ रुपए के लालच में नहीं आए और जेल से छूटने के बाद पेपर लीक के मुद्दे को जोर शोर से उठाया। इस वजह से कई लोग उनकी छवि बिगाड़ने के लिए पीछे पड़ गए लेकिन वे डरने वालों में से नहीं है।



महासम्मेलन में सरकार के समक्ष रखी गई 10 मांगे



बेरोजगार महासम्मेलन के दौरान बेरोजगारों के नेता उपेन यादव ने सरकार के समक्ष 10 मांगें रखी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बेरोजगार युवाओं की इन 10 मांगों को पूरा नहीं करेगी तो युवा सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करेंगे।

 


ये है बेरोजगारों की मांगें


:- एक लाख नई भर्तियों का विभागवार वर्गीकरण करके आचार संहिता लगने से पहले भर्तियों की विज्ञप्ति (भर्ती परीक्षा कैलेंडर) जारी किया जाए।



:- 1 लाख प्रक्रियाधीन भर्तियों की नियुक्ति प्रक्रिया आचार संहिता से पहले पूरी की जाए।



:- आगामी सभी भर्ती परीक्षाएं लिखित परीक्षा के माध्यम से करवाई जाएं और मेरिट प्रथा को समाप्त किया जाए।



:- संविदा पर भर्ती निकालने पर रोक लगाई जाए और भर्ती परीक्षाओं में इंटरव्यू खत्म किया जाए।


:- प्रदेश की भर्तियों में राजस्थान के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए। इसके साथ ही फर्जी डिग्री डिप्लोमा के खिलाफ सख्त कानून लाया जाए।



:- बजट की घोषणा और आंदोलन के समझौते की मांगों को तत्काल पूरा किया जाए।



:- युवा बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के साथ ही युवा बेरोजगार बोर्ड का गठन किया जाए।



:- CET में मिनिमम 40 % अंक तय की जाए। इसके साथ ही रीट लेवल-2 में 4500 पद बढ़ाया जाए।



:- भर्ती परीक्षाओं के पेपर के प्रश्नों के विवाद को लेकर, पेपर बनाने वालों की जिम्मेदारी तय की जाए। इसके साथ ही गलत पेपर बनाने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी और आर्थिक कार्रवाई की जाए ।



:- भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर राज्य और केंद्र सरकार उम्र कैद की सजा का प्रावधान बनाए। इसके साथ ही पेपर लीक में तत्काल राजपासा या रासुका कानून लागू किया जाए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
50%
BJP
50%
Rashtriya Loktantrik Party
0%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!