Dark Mode

ब्राह्मण महापंचायत में एक बार फिर ताकत दिखाएंगे विप्र बंधु, राजपुरोहित, पुरोहित, रावल, वैष्णव समेत ब्राह्मण जातियां होंगी एक मंच पर - 25 जून को सिरोही के दशहरा मैदान में होगा आयोजन

ब्राह्मण महापंचायत में एक बार फिर ताकत दिखाएंगे विप्र बंधु, राजपुरोहित, पुरोहित, रावल, वैष्णव समेत ब्राह्मण जातियां होंगी एक मंच पर

 

सिरोही। रविवार 25 जून को एक बार फिर ब्राह्मण समाज अपनी ताकत का असहास कराएंगे। पिछले दिनों जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत हुई थी। अब सिरोही जिले के दशहरा मैदान में भी ब्राह्मण समाज एकजुट होकर समाज की एकजुटता का परिचय देंगे। इस में पूजारी वर्ग की सभी जातियां जैसे पुरोहित, राजपुरोहित, रावल और वैष्णव सहित तमाम जातियां शामिल होंगी। शनिवार को इस सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया जिसमें गोसेवक दलपत राजपुरोहित, कल्पेश त्रिवेदी, योगेश दवे, हेमंत वैष्णव , मनीष व्यास, अंकुर रावल, राधाकृष्ण रावल, महेंद्र व्यास, शेखर व्यास, सुरेश रावल मांडवा, दिनेश रावल अरठवाडा, राजेश रावल पीपलकी, अनिल रावल आबूरोड, तरुण रावल सानवाडा, महेंद्र रावल भंदर, प्रकाश राज रावल जीरावला, एडवोकेट मुकेश रावल सहित समाज के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।  पुरोहित समाज के धर्मगुरु तुलसाराम महाराज भी शुक्रवार को तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए पहुँचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से तैयारियों को लेकर चर्चा की।

 

सेन्ट्रल लेवल पर विप्र बोर्ड गठन और राजनैतिक प्रतिनिधित्व में बढ़ोतरी की मांग

 

समाज की एकजुटता का परिचय देकर ब्राह्मण समाज सेन्ट्रल लेवल पर विप्र बोर्ड के गठन की मांग करेंगे। साथ ही आगामी विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में ब्राह्मण समाज का राजनैतिक प्रतिनिधित्व बढाने की मांग की जाएगी। सम्मेलन को सफल बनाने और अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए पिछले कई दिनों से गांव गांव जाकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक समाज का संदेश पहुंचे। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!