Dark Mode

जयपुर में बीच सड़क खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह, हिन्दू संगठन से जुड़े इस शख्स क्यों उठाया खौफनाक कदम - बीच सड़क पर आत्मदाह

जयपुर में बीच सड़क खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह, हिन्दू संगठन से जुड़े इस शख्स क्यों उठाया खौफनाक कदम

 

रामस्वरूप लामरोड़

 


जयपुर, जयपुर में रविवार 23 अप्रेल की शाम को एक व्यक्ति ने आत्मदाह कर लिया। घटना शाम 5 बजे की करधनी थाना इलाके में स्थित बैनाड़ रोड़ की है। एक शख्स अपनी अल्टो कार से एक्सप्रेस हाइवे पर चढा। वहां कार को रोका और गाड़ी से पेट्रोल की बोतल निकाल कर खुद पर उड़ेल दी। इसके बाद उसने खुद को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय राहगिरों ने यह नजारा देखा तो दौड़कर बुझाने का प्रयास किया लेकिन पेट्रोल से अचानक धधकी आग के कारण कोई उसके नजदीक नहीं जा सका। देखते ही देखते गंभीर रूप से झुलसने से उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

 

भगवा रक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष था मृतक देवेन्द्र शर्मा

 

मृतक व्यक्ति की पहचान देवेन्द्र शर्मा के रूप में हुई है। देवेन्द्र हिन्दू संगठनों से जुड़ा था। वह भगवा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिव सेना का भी पदाधिकारी था। साथ ही पेशे से वकील भी था। समय समय पर जयपुर में कई कार्यक्रमों के आयोजन और आन्दोलन की अगुवाई भी की थी। 45 वर्षीय देवेन्द्र शर्मा ने आत्मदाह क्यों किया। इसकी वजह कोई नहीं जान पाया है। सूचना मिलने पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस मृतक देवेन्द्र शर्मा के मोबाइल की कॉल डिटेल जुटाकर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

 

आत्मदाह से 6 घंटे पहले किया फेसबुक पर पोस्ट

 

सुसाइड से करीब 6 घंटे पहले देवेन्द्र शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया था। उसमें लिखा था कि 'मुझे ऐसे लोगों की जरूरत है जो भगवा रक्षा दल का प्रचार प्रसार कर सकें। भगवा रक्षा दल को मजबूती प्रदान करने में आर्थिक सहायता भी कर सकते हैं। क्योंकि पद तो सबको चाहिए लेकिन जिम्मेदारी सौंपी जाए , उसको उठाने का कोई प्रयास नहीं करता है।' पोस्ट में आगे लिखा है कि 'फायदे तो सबको चाहिए। भगवा रक्षा दल के नाम का कुछ लोगों ने द्वारा गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया। इसलिए थोड़े समय पहले मैंने समस्त कार्यकारिणी भंग कर दी थी। कुछ चुनिंदा लोगों को वर्तमान में जिम्मेदारी सौंपी गई है। वो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य थे। इसलिए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब उसमें बदलाव की जरूरत महसूस हो रही है। जो भगवा रक्षा दल के प्रति उदासीन रहेगा, उसकी मुझे कोई जरूरत नहीं है।' 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा

View Results
Congress
33%
BJP
67%
Rashtriya Loktantrik Party
0%
other
0%

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!